Mahendragarh News

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Mahendragarh News : डीसी श्याम लाल पुनिया ने आज प्रशासनिक भवन में लगाए अपने साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने कुल 31 शिकायतों की सुनवाई की। उन्होंने एक-एक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मामले निपटाए।

जनकल्याणकारी सुविधाएं जनता तक पहुंचाएं: डीसी

डीसी ने सभी आवेदन संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए इन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिले। प्रत्येक मंगलवार को जिला अधिकारियों के महेंद्रगढ़ उपस्थित होने पर इस क्षेत्र के लोगों  को नारनौल के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। शिकायतें सुनने उपरांत उपायुक्त ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को महेंद्रगढ के अपने-अपने कार्यालय में उपस्थ्ति रहने के निर्देश दिए।

बिजली और कब्जे की समस्याएं अधिक

आज उपायुक्त के समक्ष मुख्य रूप से बिजली व कब्जे से संबंधित समस्याएं रही। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द से समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीसी के सामने पानी, राशन, बीपीएल कार्ड, बुढापा पेंशन से संबंधित समस्याएं रखी गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें जिससे आम जन सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को व्यवहारिक जीवन में लाभ उठा सके।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर तहसीलदार नवजोत कोर, बीडीपीओ सतनाली नरेंद्र ढुल, डीपीओ संगीता यादव, मत्सय अधिकारी सोमदत, सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, एआरओ धर्मेन्द्र, डीसी रीडर राजेन्द्र सिंह,परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Mahendragarh News

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP