Mahendragarh News : भारत की कला, संस्कृति को जानने का माध्यम है युवा संगम- प्रो. टंकेश्वर कुमार

0
91
Yuva Sangam is a medium to know the art and culture of India- Prof. Tankeshwar Kumar
  • युवा सगंम चरण पांच के लिए पंजीकरण 25 अक्टूबर तक

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक भारत श्रेष्ठ भारत सेल के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर युवा संगम फेज पांच का आयोजन किया जा रहा है। युवा संगम फेज पांच के अंतर्गत हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़, हरियाणा के साथ इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्य प्रदेश को पियर स्टेट के रूप में चयन किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस युवा संगम का उद्देश्य भारत के विभिन्न प्रदेशों में रह रहे लोगों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना व देश की एकता-अखंडता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थी संबंधित राज्य की कला, संस्कृति, साहित्य, पुरातन इतिहास एवं अद्यतन विकास को करीब से समझ सकेंगे।

विश्वविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत के नोडल ऑफिसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीना ने बताया कि युवा संगम चरण पांच में प्रवेश के लिए पंजीकरण 10 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुका है। इच्छुक विद्यार्थी अब 25 अक्टूबर 2024 तक युवा संगम पोर्टल https://ebsb.aicte-india.org/ पर इस आयोजन में प्रतिभागिता हेतु पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस एक्सपोजर टूर के माध्यम से युवा पर्यटन, परंपरा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और पारस्परिक संपर्क की पांच पी के व्यापक क्षेत्र का प्रत्यक्ष रूप से अनुभव प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के 45 से 50 युवा छात्र-छात्राओं का चयन कर बहुआयामी एक्स्पोजर यात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक