Mahendragarh News : भोजावास बस स्टैंड पर बोलेरो सवार युवकों ने दुकान में घुसकर की फायरिंग

0
274
Youths riding Bolero entered the shop at Bhojawas bus stand and opened fire
अस्पताल में घायल दुकानदार से घटना के बारे में जानकारी लेते पुलिस।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ जिला के गांव भोजावास बस स्टैंड पर स्थित एक दुकानदार पर वीरवार को दोपहर करीब ढाई बजे बोलेरो सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से दुकानदार घायल हुआ है। घायल की पहचान गांव भोजावास के सनोज के तौर पर हुई है।

गोली लगने से भोजावास निवासी दुकानदार सनोज घायल

सनोज ने बताया कि वीरवार दोपहर करीब ढाई बजे अटेली की तरफ से एक बोलेरो आई, जिसमें 5 से 7 युवक सवार थे। इसमें से एक युवक गाड़ी से उतरा और उसकी दुकान में घुस गया। उसने सिर पर गोली मारने का प्रयास किया। सनोज ने अपना बचाव किया तो गोली उसके दाएं हाथ पर लगी। आरोपी दुकान से भागकर गाड़ी में सवार हो गया। बोलेरो को वहां से खैराणा की तरफ भगा ले गए।गोली लगने के बाद सनोज ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उप नागरिक अस्पताल लाया गया। डीएसपी दिनेश कुमार व उनकी टीम मौके पर पहुंची है। हालांकि आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।