Mahendragarh News : लक्ष्य निर्धारित कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान करें युवा- प्रो. टंकेशवर कुमार

0
79
लक्ष्य निर्धारित कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान करें युवा- प्रो. टंकेशवर कुमार
लक्ष्य निर्धारित कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान करें युवा- प्रो. टंकेशवर कुमार

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में डॉ. सी.वी. रमन की स्मृति में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को साइंस बिहाइंड मिरिकल्स और लिक्विड नाइट्रोजन शो व विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय (डीएसटी), हरियाणा के सहयोग से ‘इंपावरिंग इंडियन यूथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस एंड इनोवेशन फॉर विकसित भारत‘ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सीएसआईआर नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री, नई दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर अमित्व सेन गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, शोध अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।

हकेवि में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशेषज्ञ व्याख्यान व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। तत्पश्चात आयोजन के समन्वयक प्रो. ए.के. यादव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि भारत आज का दिन नोबल पुरस्कार पाने वाले महान वैज्ञानिक डॉ. सी.वी रमन के योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाता है। कुलपति ने आयोजन में सम्मिलित विशेषज्ञों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अवश्य ही उनके संबोधन से प्रतिभागी लाभांवित होंगे। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम डॉ. सीवी. रमन को याद कर रहे हैं लेकिन यह भी विचार का विषय है कि भारत को फिर से नोबल पुरस्कार क्यों नहीं मिल सका है। हमें ऐसे उत्पादों की खोज करनी होगी जो रोजगार सृजन और विकास में मददगार साबित हों। कुलपति ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर इसके लिए मेहनत करें। विकसित भारत के निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका बेहद महत्त्वपूर्ण है। जहां तक बात उल्लेखनीय नवाचार व अनुसंधान की है तो विचार कहीं भी, किसी के भी मन में उत्पन्न हो सकता है।

सीएसआईआर नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री, नई दिल्ली के प्रो. अमित्व सेन गुप्ता रहे उपस्थित

इसी क्रम में आयोजन में सम्मिलित विशेषज्ञ वक्ता प्रो. अमित्व सेन गुप्ता ने नेविगेशन द वर्ल्डः द फिजिक्स बिहाइंड सेटेलाइट नेविगेशन विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में नेविगेशन के आधारभूत सिद्धांत को प्रस्तुत करने के साथ-साथ आज के समय में इसकी उपयोगिता और इस क्षेत्र में जारी विभिन्न प्रयासों की ओर भी ध्यान आकर्षित करवाया। आयोजन के दौरान नेशनल साइंस सेंटर, नई दिल्ली के श्री दिनेश मलिक व उनके सहयोगी श्री सत्यवीर के द्वारा प्रस्तुत साइंस बिहाइंड मिरिकल्स और लिक्विड नाइट्रोजन शो आयोजन का मुख्य आकर्षण बने और सभी ने उनके द्वारा प्रस्तुत विज्ञान के ज्ञान की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। आयोजन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन समिति के आयोजन सचिव प्रो. कांति प्रकाश शर्मा ने किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की स्कूल श्रेणी में यदुवंशी शिक्षा निकेतन, नारनौल के कुलदीप व इशिका ने प्रथम टैगोर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महेंद्रगढ के मानविक व प्रवेश ने द्वितीय यदुवंशी शिक्षा निकेतन, महेंद्रगढ़ की भारती यादव व अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता की महाविद्यालय व विश्वविद्यालय श्रेणी में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। इसमें कलिका व मोनिका ने प्रथम, श्वेतांशु शुभम व अंकित ने द्वितीय तथा अक्षत पांडेय व सागर बैरवा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इनोवेटिव साइंस टीचिंग प्रतियोगिता में हकेवि की डॉ. नमृता ढाका ने प्रथम, हैप्पी एवरग्रीन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महेंद्रगढ़ के श्री प्रशांत ने द्वितीय तथा हकेवि की डॉ. मनीषा पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी भाषण प्रतियोगिता की स्कूल श्रेणी में आर.आर. ग्रीन मैक्स वर्ल्ड स्कूल की हर्षिता प्रथम एस.डी. स्कूल ककराला के मधुर शर्मा व विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना की यशिका द्वितीय
आरपीएस महेंद्रगढ़ की किरण तृतीय स्थान पर रहीं। विश्वविद्यालय श्रेणी में हकेवि के सौरव वर्मा प्रथम, सौरव द्वितीय तथा प्रीतम पाठक तृतीय स्थान पर रहे।

अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता की स्कूल श्रेणी में डीपीएस महेंद्रगढ़ की रिद्धि ने प्रथम, आरपीएस की रक्षा व प्रेरणा यादव ने द्वितीय तथा अंशु व वेदांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय श्रेणी में आरपीएस डिग्री कॉलेज की नेत्रा प्रथम, हकेवि की रुचिस्मिता द्वितीय तथा दिलशिदा व रोहन पोदार तृतीय स्थान पर रहे।

आइडिया ऑफ इनोवेशन्स (पोस्टर) स्कूल श्रेणी में डीपीएस के शुभ वर्मा व पार्थ वर्मा ने प्रथम, आरपीएस महेंद्रगढ़ की गुंजन, तन्वी, अनु, हिमांशी आर्या व भाव्या गोयल ने द्वितीय तथा हैप्पी एवरग्रीन महेंद्रगढ़ की कशिश व आन्या तथा आरपीएस महेंद्रगढ़ की रचल व पुष्पेंद्र यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आइडिया ऑफ इनोवेशन्स (पोस्टर) महाविद्यालय व विश्वविद्यालय श्रेणी में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्रथम, राव जयराम कॉलेज व हकेवि ने द्वितीय और हकेवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास