Mahendragarh News : चुनौतियों को अवसर के रूप में देखें युवा- प्रो. पतंजलि

0
55
चुनौतियों को अवसर के रूप में देखें युवा- प्रो. पतंजलि
चुनौतियों को अवसर के रूप में देखें युवा- प्रो. पतंजलि

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के हिंदी विभाग द्वारा साहित्य और युवा पीढ़ी विषय पर केंद्रित विशिष्ट संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. प्रेमचंद पतंजलि मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। प्रो. प्रेमचंद पतंजलि ने अपने वक्तव्य में शिक्षा, साहित्य और समाज के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को विषय के व्यावहारिक पहलुओं को जानने-समझने में सहयोग प्रदान करते हैं।

हकेवि में विशिष्ट संवाद सत्र का हुआ आयोजन

कुलपति ने विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन को सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि अवश्य ही विशिष्ट वक्ताओं के माध्यम से प्रतिभागी विद्यार्थी व शोधार्थी लाभांवित हुए होंगे। मुख्य वक्ता प्रो. प्रेमचंद पतंजलि ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का आधार, आत्मानुशासन सतत अध्ययन और नैतिकता है। उन्होंने अपने जीवन की संघर्षपूर्ण यात्राओं का उल्लेख करते हुए कहा कि चुनौतियों से घबराने के बजाय उन्हें अवसर के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को विनम्र व्यवहार व परस्पर सहयोग की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत वक्तव्य विश्वविद्यालय में पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नीरज करण सिंह ने दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. बीर पाल सिंह यादव ने प्रो. पतंजलि के वक्तव्य की मूल संवेदना को समझाते हुए प्रतिभागियों को व्यवहारिक ज्ञान का महत्व समझाया। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा द्वारा उन्होंने भक्तिकालीन संत काव्य परम्परा से अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ. सी.एम. मीणा, डॉ. सूरज आर्या, डॉ. अरविंद सिंह तेजावत, डॉ. रीना स्वामी सहित शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM