हकेवि में योग दिवस की तैयारियां जारी

0
354
Yoga Day in Hakevi
Yoga Day in Hakevi

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आठवें अन्तर्राष्टीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियां जोरशोर से जारी है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सभी प्रकोष्ठों को योग विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सहयोग से योग दिवस की तैयारियां निर्धारित कार्यक्रम के तहत करने के लिए प्रेरित किया है। विश्वविद्यालय में योग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम सांगवान व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा के सहयोग से योग प्रशिक्षण कार्यक्रमों का योग विभाग सहित एनएसएस के स्वयंसेवक नियमित रूप से संचालन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : वाणिज्य विभाग द्वारा क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित

सामान्य योग प्रोटोकॉल का दे रहे हैं प्रशिक्षण

विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों और अधिकारियों को सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण हेतु योग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. रवि कुमार को नियुक्त किया है। योग विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. अजय पाल ने बताया कि योग विभाग के ही एमएससी योग द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी विभिन्न स्कूलों में जाकर वहां के विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण देने वाले विद्यार्थियों में कुमारी रागेश्वरी, लसानी यादव, अक्षय, अजय, नित्यानंद, सोमवीर, देवेंद्र, रोहित आदि विद्यार्थी डीएवी पब्लिक स्कूल, सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल व श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रशिक्षण दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सैक्टर 12 स्थित वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले परिवारों को अढ़ाई-अढ़ाई लाख रूपये के लैटर ऑफ इंटेट किये जारी: सुमित सिहाग