हकेवि में हवन के माध्यम से मनाया सफलता का वर्ष

0
304
Year of Success Celebrated Through Havan
Year of Success Celebrated Through Havan

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विश्वविद्यालय में यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने 29 जुलाई, 2021 को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शिक्षणेतर कर्मचारियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों सहित सभी सहभागियों का उनके सहयोग और समर्थन के लिए आभार जताया।

दिन-ब-दिन सुधर रही रैकिंग

Year of Success Celebrated Through Havan
Year of Success Celebrated Through Havan

विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में एक वर्ष पूर्ण होने पर अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी पीठ की ओर से हवन का आयोजन किया। इसमें कुलपति सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों, विद्यार्थियों अंौर शोधार्थियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि प्रो. टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने जिस तरह से प्रगति की राह पकड़ी है। वह उल्लेखनीय है और इसका साक्षात प्रमाण भी विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित हो रही उपलब्धियों से मिल रहा है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में विश्वविद्यालय श्रेणी में 151-200 के बीच हकेवि को स्थान मिलना इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है।

कार्यशालओं, संगोष्ठियों और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Year of Success Celebrated Through Havan
Year of Success Celebrated Through Havan

विश्वविद्यालय के नवाचार एवं उद्भवन केंद्र की संयोजक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि प्रो. टंकेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में नवाचार एवं उद्भवन केंद्र की शुरूआत की गई। उन्होंने बताया कि केंद्र के माध्यम से नवाचार और नवोन्मेषण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यशालाओं, संगोष्ठियों व विशेषज्ञ व्याख्यानों का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है।

कुलपति के रूप में प्रो. टंकेश्वर कुमार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ें विद्यार्थियों ने भी रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से प्रो. टंकेश्वर कुमार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का स्मरण करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एक साल बेमिसाल शीर्षक से एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। हवन का आयोजन डॉ. मनीष, निशान सिंह व अक्षत कांत ने किया।