(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं के क्रम में मंगलवार को योग प्रतियोगिता का आगाज किया गया। जिसमें अनेक महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें यदुवंशी कॉलेज महेंद्रगढ़ के खिलाड़ियों ने इस योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर अपना तथा कॉलेज का नाम रोशन किया। यदुवंशी कॉलेज की महिला टीम वर्ग से भाग लेने वाले खिलाड़ियों में निधि, वर्षा, मासूम, रितु, आरती ने भाग लिया जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक हासिल किया।
साथ ही इन खिलाड़ियों में यदुवंशी कॉलेज के तीन खिलाड़ियों का इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में योग की ट्रायल प्रतियोगिता में रितु, निधि, और भावेश का चयन हुआ। संस्था के चेयरमैन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि योग करने से शरीर निरोगी रहता है और मन मस्तिष्क में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर संस्था के ग्रुप डायरेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदुवंशी कॉलेज के योग विभाग के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके न केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि यदुवंशी कॉलेज का नाम भी रोशन किया और साथ ही उन्होंने योग की महत्व को बताते हुए कहा चित्त की वृत्तियों का सर्वथा अभाव ही योग है। योग व्यक्ति में विवेक, जागरूकता, आत्म-नियमन और उच्च चेतना विकसित करता है समाधि द्वारा जीवात्मा उस सत् चित् आनंद स्वरूप ब्रह्म का साक्षात्कार करें यही योग है। इस अवसर पर संस्था के वाइस चेयरमैन, चेयरपर्सन व प्राचार्य ने भी महिला वर्ग के सभी प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक लेने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…