(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यदुवंशी डिग्री कॉलेज महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए । जिसमें कोमल पुत्री दिनेश कुमार ने 400 मीटर रेस में तीसरा स्थान, मनीषा पुत्री प्रदीप ने 1600 मीटर रेस में दूसरा स्थान, रोहित पुत्र दिलबाग सिंह ने 200 मीटर और 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान, मोनिका पुत्री विजय कुमार ने लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान, विक्की अग्रवाल पुत्र हीरालाल ने ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

हरियाणा सरकार की खेल नीति के कारण खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहे हैं- राव बहादुर सिंह

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हरियाणा सरकार की खेल नीति के कारण हरियाणा प्रदेश में खिलाड़ियों को जो सुविधाएं मिल रही है उनकी बदौलत युवा खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहे हैं।

संस्था के डायरेक्टर विजय सिंह यादव ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है एक अच्छा खिलाड़ी खेलो में भी अपना बेहतर कैरियर बन बना सकता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को खेलों में बढ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे उन्हें इस क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल हो सकती है। इस अवसर पर संस्था के वॉइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, चेयरपर्सन संगीता यादव, डॉ. प्रदीप यादव, प्राचार्य बबरुभान, सुदेश डीपी व यदुवंशी कॉलेज के समस्त स्टाफ ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद