श्री कृष्ण जन्माष्टमी और प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर यादव सभा की हुई बैठक

0
420
Mahendragarh News/Yadav Sabha meeting held regarding Shri Krishna Janmashtami 
Mahendragarh News/Yadav Sabha meeting held regarding Shri Krishna Janmashtami 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

 

यादव सभा महेंद्रगढ़ की आवश्यक बैठक 14 अगस्त रविवार को सभा के प्रधान डॉक्टर प्रेम राज यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सभा के सदस्यों ने आगामी 19 अगस्त 2022 को होने वाले श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव एवं भव्य प्रतिभा-सम्मान समारोह के आयोजन पर विचार-विमर्श किया। यादव सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आयोजन के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह होंगे, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह करेंगे।

 

विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा

इस समारोह का आयोजन यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ के मुख्य सभागार में किया जाएगा। जिसको देश के महान योगी एवं अध्यात्मिक गुरु डॉक्टर आचार्य प्रद्दुम्न महाराज आर्ष गुरुकुल खानपुर महेंद्रगढ़, यज्ञ-ब्रह्मा के रूप में पूर्णाहुति देंगे। समारोह में महाशय नंदराम वैद्य रेडियो सिंगर वैदिक मिशायल बलाहा कलां, उपदेश/भजन-कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। प्रतिभा-सम्मान समारोह में क्षेत्र के होनहार युवक-युवतियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें 10+2 की परीक्षा में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

 

प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित व खेलों में पदक विजेता युवक-युवतियों को भी सम्मानित किया जाएगा

इसके अतिरिक्त आईएएस, आईपीएस, एचसीएस, आईआईटी, क्लैट, नीट, आईआईएम आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले तथा प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में स्वर्ण, रजत, वह कांस्य पदक विजेता युवक-युवतियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त योग्यता को जो अभ्यार्थी पूरा करता है वह अपने दस्तावेज 18 अगस्त 2022 तक अपने संस्थान के मुखिया से प्रमाण-पत्र व अन्य दस्तावेजों के साथ यादव सभा के कार्यालय में जमा करवा दें। इस कार्यक्रम मेंक्षेत्र के सभी लोग सादर आमंत्रित हैं सभा की ओर से उपस्थित लोगों के लिए दोपहर के भोजन की सुव्यवस्था रहेगी।

ये रहे मौजूद

यादव सभा महेंद्रगढ़ से जुड़े समस्त यादव महानुभाव, विद्वान, धर्मशाला एवं पुस्तकालय भवन के रूम डोनर, यादव सभा के संस्थापक सदस्य, आजीवन सदस्य व साधारण सदस्य भी इस अवसर पर सादर आमंत्रित हैं। इस बैठक में सेवानिवृत्त प्रोफेसर बस्तीराम खैरवाल, सभा के अध्यक्ष महावीर प्रसाद डीपीई, सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य, सचिव रोहताश सिंह, कोषाध्यक्ष बाबू जगदीश प्रसाद, बलवंत बोहरा, मास्टर लक्ष्मीनारायण बालरोडिया उपस्थित रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष 

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन 

ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग

ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ  

Connect With Us : Twitter Facebook