Mahendragarh News : तीन सौ शिवलिंग बनाकर की पूजा अर्चना

0
70
Worship was done by making three hundred Shivlings
तीन सौ शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना करते शंकर कॉलोनी महिला मंडल की सदस्य।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर के प्राचीन संतोषी माता मंदिर में शंकर कॉलोनी महिला मंडल के द्वारा एक महीने की शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंडित हरिशंकर शर्मा के द्वारा कथा की जा रही है। वीरवार को सावन के 26वें दिन मातृशक्ति द्वारा मिलकर 301 पार्थिव शिवलिंग बनाए गए व उनका पूजन पंडित हरि शंकर जी द्वारा करवाया गया। शिव महापुराण में द्वादश ज्योतिर्लिंगों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। जिसमे समस्त मातृशक्ति की ओर से पूर्व नगर पालिका चेयरमैन रीना बंटी, सरिता, सीमा खुराना व मंजू सुजान के द्वारा संकल्प लेकर उनका पूजन किया गया व उनका विसर्जन किया गया। उपस्थित महिलाओं ने कहा की इस तरह से 301 पार्थिव शिवलिंग बनाकर उन्होंने महेंद्रगढ़ में पहली बार पूजा अर्चना की है।

 

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : पंचकुला में होने वाले महिला पंच-सरपंच सम्मेलन में जिला महेंद्रगढ़ की रहेगी भारी भागीदारी