भवन निर्माण के लिए श्री आदर्श रामलीला कमेटी के सदस्यों ने किया पूजन

0
295
Worship Done for Building Construction
Worship Done for Building Construction

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ की श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा ब्रह्मचारी रोड के साथ बुधवार को भवन निर्माण के लिए पूजन किया गया। रामलीला कमेटी के प्रधान सुरेंद्र बंटी द्वारा पूजन करने के उपरान्त ठेकेदार, मिस्त्री और मजदूरों को शगुन भेंट गया।

भवन निर्माण में बनेगा

इस दौरान कमेटी के उपप्रधान जोगेंद्र सेठ ने बताया कि इसमें दो कमरे, दो बाथरूम, एक रसोई, एक बड़ा हाल बनेगा।  जो शादी विवाह के कार्यक्रमों में वर या वधु पक्ष के लोगों को, भागवत कथा के आयोजकों के लिए तथा रामलीला में बाहर से आए कलाकारों के ठहरने में काम आएगा।

भलाई के लिए नाममात्र शुल्क

कमेटी के पूर्व प्रधान हरिसिंह यादव ने बताया कि यह संस्था इस धर्मशाला की जमीन के दानी माता अंगूरी देवी परिवार के निर्देशानुसार लोगों की भलाई के लिए नाममात्र शुल्क सिर्फ 500 रूपये में तीन दिन के लिए उपलब्ध करवाई जाती है।

इस मौके पर उपस्थित 

इस मौके पर पूर्व प्रधान हरिसिंह यादव, लक्ष्मीनारायण सैनी, सचिव बाबू मनोहर लाल यादव, उपप्रधान जोगेंद्र सेठ धरशू वाले, भगवान सिंह सैनी, प्रकाश सैनी, गगन सैनी, साहिल यादव, मंगल सिंह साहब, विजय फूल वाले आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।