(Mahendragarh News) नारनौल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 मार्च को जिला में विश्व श्रवण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जानकारी साझा करना और श्रवण हानि की रोकथाम और बेहतर श्रवण देखभाल की दिशा में कार्रवाई को बढ़ावा देना है। इसका लक्ष्य बधिर लोगों का सुधार व मानवाधिकारों की पुष्टि करना है। बधिरता दुनिया भर में प्रचलित सबसे संवेदनशील घाटा है और भारत में इसका अनुमानित प्रसार लगभग 6.3 प्रतिशत है।
विश्व श्रवण दिवस का उद्देश्य लोगों को श्रवण हानि की रोकथाम के प्रति जागरूक करना है : सिविल सर्जन
कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि बधिरों के लिए विश्व श्रवण दिवस को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय बधिरता बचाव व रोकथाम कार्यक्रम के तहत आम लोगों को जागरूक करने के लिए सीएचसी, पीएचसी व जिला नागरिक अस्पताल के अलावा समाचार पत्रों में विज्ञापन, रेलवे स्टेशन एवं बस संस्थान पर पोस्टर, फ्लेक्स बोर्ड, बैनर, पैम्पलेट, स्वास्थ्य वार्ता के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि कान शरीर का एक संवेदनशील अंग है। इसलिए तेज आवाज में ईयरफोन का प्रयोग ना करें। कान की सफाई के दौरान माचिस की तिल्ली का प्रयोग ना करें। कान में तेल या किसी भी तरह का तरल पदार्थ तथा गर्भावस्था में बिना डाक्टर की सलाह के किसी दवाई का सेवन ना करें तथा नियमित व्यायाम एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें।
यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास