राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में विश्व ड्रग दिवस 26 जून से पूर्व पखवाड़ा मनाया गया

0
323
World Drug Day Celebrated
World Drug Day Celebrated
नीरज कौशिक, Mahendragarh News: 
राजकीय महाविद्यालय में आज विश्व ड्रग दिवस 26 जून से पूर्व पखवाड़ा मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान में जोड़ने की कोशिश की गई। वैसे तो इस विषय पर दिनांक 16 जून तथा 20 जून को भी व्याख्यान हुए हैं परंतु इस मुहिम को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए डॉ. पविता यादव के नेतृत्व में आज पुनः विद्यार्थियों ने स्लोगन राइटिंग तथा पोस्टर मेकिंग के द्वारा संदेश देने की चेष्टा की है जो कि हमारे समाज के लिए अत्यधिक प्रेरणादाई एवं शिक्षाप्रद है।

नशा मुक्ति अभियान

प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने विद्यार्थियों को नशे मुक्ति अभियान के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि वे घर-घर जाकर इस मुहिम को ज्यादा से ज्यादा फैलाएं तथा नशा मुक्ति अभियान में गांव तक की महिलाओं को भी शामिल किया जाए एवं जागरूकता फैलाई जाए ताकि हर घर तक यह संदेश पहुंच सके कि नशे के कारण सालाना कितने घर उजड़ रहे हैं तथा कितने लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं। डॉ. पविता यादव ने भी विद्यार्थियों को इस बात के लिए तैयार किया कि वे निश्चय ही घर-घर जाकर इस मुहिम को ज्यादा से ज्यादा फैलाने में तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण, डॉ रेनू यादव, डॉ. सोमवीर, प्रो. जितेंद्र वशिष्ठ, डॉ. अशोक कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.