(Mahendragarh News) नारनौल। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कमला देवी सोनी की अध्यक्षता में गतदिवस वार्ड नंबर 15 के आंगनवाड़ी केन्द्र में विश्व स्तरीय स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कमला देवी सोनी ने बताया कि शिशु के जन्म के 1 घंटे बाद शिशु को मां का दूध शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन के पहले 6 महीनों के दौरान शिशु को केवल मां के दूध से ही सभी आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं। यदि आप उन्हें केवल मां का दूध पिलाएं और कोई ठोस पदार्थ, पानी या अन्य तरल पदार्थ न दें तो आपका शिशु अच्छी तरह विकसित होगा।
उन्होंने कहा कि 6 महीने के बाद बच्चें को उपरी आहार देना चाहिए। साथ ही दो साल तक मां का दुध पिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल बहुत जरूरी है। समय-समय पर बच्चों का हाइट व वेट भी करवाते रहना चाहिए।इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से संतोष कुमारी, सुपरवाइजर सीमा व सुनिता के अलावा बच्चों की माताएं मौजूद थी।