Mahendragarh News :एनडीपीएस एक्ट एवं अवैध ड्रग पर कार्यशाला आयोजित

0
177
Workshop organized on NDPS Act and illegal drugs
कार्यशाला में संबोधित करते नगराधीश मंजीत सिंह।
  • युवाओं को नशे से दूर रखना जरूरी : नगराधीश मंजीत सिंह

(Mahendragarh News) नारनौल।  आज के युग में युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर करने के लिए सभी संस्थाओं व नागरिकों का सहयोग जरूरी है। इसके लिए हमें सबसे पहले युवाओं को इस बुराई से दूर रखना है। अगर कोई युवा इस बुराई में फंस जाता है तो हमें उसे नशा मुक्ति की ओर ले जाना है। यह बात नगराधीश मंजीत सिंह ने आज लघु सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एनडीपीएस एक्ट एवं अवैध ड्रग पर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में कही।  इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट सुधीर कुमार ने एनडीपीएस एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी प्रावधान हैं। हमें युवाओं को इस बुराई से दूर रखना चाहिए।

इस मौके पर नशा मुक्ति केंद्र नारनौल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोहताश सिंह रंगा ने नशा मुक्ति केंद्र नारनौल की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई नागरिक नशा से पीड़ित है तो उसके परिजन उसे नारनौल में निजामपुर रोड पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक के संबंध में जानकारी देने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9416578462 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नारनौल के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज बिल्कुल फ्री है। यह केंद्र 24 घंटे खुला रहता है। इसमें मरीज को कम से कम 30 दिन तथा अधिक से अधिक 90 दिन दाखिल किया जाता है। यह केंद्र सरकार की देखरेख में है। इस मौके पर डीएसपी सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News :श्रीमद् भागवत कथा में हुआ भक्तिज्ञान-वैराग्य एवं गोकर्ण कथा का वर्णन