Mahendragarh News : राजकीय बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निकल में मताधिकार के बारे में कार्यशाला आयोजित

0
197
Workshop on voting rights organized at Government Baba Kheta Nath Polytechnical
मतदान के बारे में जागरूक करते बृजेंद्र प्रताप।

(Mahendragarh News) नारनौल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. वीरेंद्र प्रसाद के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निकल में मताधिकार के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन।

इस मौके पर अधिवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक निश्चित आयु पूरी करने के बाद हर किसी को वोट देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि एक अच्छा प्रतिनिधि चुनने के लिए हम सबको अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। एक अच्छा प्रतिनिधि ही क्षेत्र का विकास करवा सकता है।

गांव जैलाफ में रैली के माध्यम से मतदान के बारे में जागरूक करते विद्यार्थी।

जिला के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में मतदान के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप एक्टिविटी की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह (आईएएस) के मार्गदर्शन में जिला महेंद्रगढ़ में मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज कृष्ण नगर राजकीय महाविद्यालय में मतदान के बारे में जागरूक करने के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैलाफ में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया।