Mahendragarh News : हकेवि में अनुसंधान पद्धति पर केंद्रित कार्यशाला की हुई शुरुआत

0
108
Workshop on research methodology started in Hakevi
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते प्रो. कन्हैया आहूजा।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में अनुसंधान पद्धति पर केंद्रित दस दिवसीय कार्यशाला का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। कार्यशला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि व विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों और शोधार्थियों के अनुसंधान अनुसंधान पद्धतियों और कौशल की समझ विकसित करना है। आयोजन के उद्घाटन सत्र में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के प्रोफेसर कन्हैया आहूजा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की शुरुआत में, डॉ. सुमन ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। तत्पश्चात स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रो. रंजन अनेजा ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यशाला की रूपरेखा व उद्देश्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यशाला में देश भर से तीस शोधार्थी प्रतिभागिता कर रहे हैं।

कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में बदलते अनुसंधान परिदृश्य में ऐसी कार्यशालाओं के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने दशकों में अनुसंधान पद्धतियों के विकास पर चर्चा की और आधुनिक अनुसंधान उपकरणों और तकनीकों के साथ अद्यतित रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय की अनुसंधान और शैक्षणिक उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

आयोजन में विशिष्ट अतिथि प्रो. कन्हैया आहूजा ने बहुविषयक अनुसंधान के महत्व और आधुनिक अनुसंधान प्रथाओं में सहयोग के मूल्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को अनुशासनात्मक सीमाओं से इतर सोचने और जटिल समस्याओं का समाधान करने के लिए क्रॉस-डिसिप्लिनरी साझेदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के अंत में प्रो. सुशीला कुमारी सोरिया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।आयोजन में प्रो. रमेश कुमार, प्रो. रणबीर सिंह, प्रो. सुनीता तंवर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीणा, डॉ. रविन्द्र, डॉ. जितेंद्र, डॉ. अमित, डॉ. अनिल, डॉ. विकास, डॉ. रश्मि और डॉ. विवेक सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि का दसवां दीक्षांत समारोह 18 नवम्बर को, राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय होंगे मुख्य अतिथि