Mahendragarh News : हकेवि में विधि शोध और एआई पर केंद्रित कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
138
Workshop on legal research and AI organized at HKV
हकेवि में आयेाजित कार्यशाला का समूह चित्र।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के विधि विभाग में विधि के क्षेत्र में विधि शोध और इसके अनुप्रयोगों पर कार्यशाला का आयोजन किया। अग्रणी विधि खोज डेटाबेस मनुपात्रा और विश्वविद्यालय के पंडित दीन दयाल उपाध्याय केंद्रीय पुस्तकालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों, शोद्यार्थियों व शिक्षकों को शोध के क्षेत्र में जारी आत्याधुनिक कौशल से अवगत कराना और उनके आवश्यकतानुसार उपयोग के लिए प्रेरित करना था। विधि संकाय के डीन और विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह ने कार्यशाला की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में विधि पत्रिकाओं में मैनुअल खोजों से लेकर प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की आज के समय में उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यशाला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आयोजित

उन्होंने अपने संबोधन में इस क्षेत्र में उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए अनुकूलनशीलता की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस कार्यशाला का आयोजन विधि शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इस तरह के आयोजन सीधे तौर पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच की खाई को पाटकर, विधि विभाग विद्यार्थियों को तेजी से बदलते कानूनी परिदृश्य में सफलता के लिए तैयार करते हैं। कार्यशाला में उपस्थित मनुपात्रा के श्री अप्रित जैन ने अकादमिक और पेशेवर कानूनी शोध के लिए मनुपात्रा पोर्टल का उपयोग करने पर एक घंटे की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के सहायक पुस्तकालयध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार ने लाइब्रेरी के विविध ई-संसाधनों का प्रदर्शन किया। एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के साथ-साथ संकाय सदस्य श्री राकेश मीना, डॉ. ज्योत्सना, अभिषेक राव और श्रीमती विकाश ने भी इस आयोजन में प्रतिभागिता
की।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : नगर निगम ने रेलवे रोड व मीरा बाई मार्केट से हटाया अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वालों के किए चालान

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त