Mahendragarh News : हकेवि में फैक्ट चेकिंग और मीडिया साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन

0
112
Workshop on fact checking and media literacy organized at Hakevi
हकेवि में फैक्ट चेकिंग और मीडिया साक्षरता पर आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला को संबोधित करते विशेषज्ञ।
  • वैश्विक मीडिया एवं सूचना साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होंगे कार्यक्रम

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने 24 से 31 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले वैश्विक मीडिया एवं सूचना साक्षरता सप्ताह के अवसर पर फैक्ट चेकिंग और मीडिया साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया साक्षरता को बढ़ावा देना और गलत सूचना भ्रामक सूचना और दुर्भावनापूर्ण सूचना की पहचान के लिए जागरूकता फैलाना था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि कहा कि डिजिटल मीडिया व एआई के इस दौर में मीडिया एवं सूचना साक्षरता प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है।

जब लोग मीडिया एवं उसके माध्यम से आने वाली सूचनाओं के लिए संवदेनशील व गंभीर होंगे तभी एक सशक्त समाज का निर्माण होगा। कार्यशाला में वरिष्ठ संपादक उर्वशी कपूर व देविका मेहता उपस्थित रहीं। आयोजन में विशेषज्ञ वक्ता उर्वशी कपूर ने मीडिया साक्षरता के मूलभूत पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में मीडिया साक्षरता का महत्त्व लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि लोग किस प्रकार मीडिया द्वारा प्रसारित समाचारों को समझें, उसका विश्लेषण करें और सही जानकारी तक पहुंचे।

वेबसाइट के डोमेन का विस्तार से विश्लेषण करना आवश्यक

उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रमाण की खबर समाज में भ्रम उत्पन्न करती है। उन्होंने गलत सूचना, भ्रामक सूचना और दुर्भावनापूर्ण सूचना के बीच अंतर को विस्तार से समझाया। इसी क्रम में देविका मेहता ने फैक्ट चेकिंग के महत्त्व और प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए बताया कि फैक्ट चेकिंग करते समय किन-किन प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेबसाइट के डोमेन का विस्तार से विश्लेषण करना आवश्यक है, जिससे यह पता चलता है कि वेबसाइट कब और किसके द्वारा बनाई गई है।

उन्होंने कार्यशाला में कुछ महत्वपूर्ण टूल्स के बारे में भी प्रतिभागी विद्यार्थियों को अवगत कराया। मेहता ने डीपफेक तकनीक पर भी चर्चा की, जो आज के समय में गलत सूचना फैलाने का एक शक्तिशाली माध्यम बन चुकी है। उन्होंने कहा कि एआई के बढ़ते उपयोग ने पत्रकारिता में नैतिकता की सीमाओं को धुंधला कर दिया है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने मीडिया साक्षरता के महत्त्व पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मीडिया साक्षरता प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इन फैक्ट चेकिंग टूल्स का उपयोग करना सीखना चाहिए, ताकि गलत जानकारी के प्रसार को रोका जा सके और समाज में सटीक और तथ्यात्मक जानकारी को बढ़ावा दिया जा सके। इसके बाद डॉ. नीरज करण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र, डॉ. आलेख एस नायक सहित विभाग के विद्यार्थी एंव शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि में अंतर-विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजित