हकेवि में एनिमल सेल कल्चर पर कार्यशाला का समापन

0
249
Mahendragarh News/Workshop on Animal Cell Culture concludes in Haryana Central University
Mahendragarh News/Workshop on Animal Cell Culture concludes in Haryana Central University

आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में एनिमल सेल कल्चर तकनीक पर आधारित सात दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सात दिवसीय कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान एवं अनुभवों से प्रतिभागी निश्चित रूप से लाभांवित होंगे। उन्होंने कार्यशाला के आयोजको की प्रशंसा की और इस तरह के और आयोजन करवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

 

कार्यशाला के आयोजन में शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की

स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज की डीन व शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने कहा कि डीएसटी-एसईआरबी द्वारा वित्त पोषित इस सात दिवसीय कार्यशााला में देश के विभिन्न संस्थानों के 25 प्रतिभागियों ने जैव चिकित्सा अनुसंधान के लिए उपयोग की जाने वाली पशु कोशिका संवर्धन की तकनीकों में भाग लिया है। जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव प्रो. पवन कुमार मौर्य ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया है और इस कार्यशाला के आयोजन में शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

 

 

Mahendragarh News/Workshop on Animal Cell Culture concludes in Haryana Central University
Mahendragarh News/Workshop on Animal Cell Culture concludes in Haryana Central University

 

प्रतिभागियों ने कार्यशाला के हुए अनुभवों को साझा किया

कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मुलका मारुति ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की और वित्त पोषण के लिए डीएसटी-एसईआरबी एक्सेलरेट विज्ञान को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मदुरै कामराज विश्वविद्यालय और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने कार्यशाला के हुए अनुभवों को साझा किया और आयोजको का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के आयोजन में डॉ. अंतरेश कुमार, डॉ. उषा नागराजन और डॉ. सौरभ सक्सेना ने सक्रिय भूमिका निभाई।