(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ बीएससी नॉन मेडिकल की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कुमारी दिव्या शर्मा पुत्री योगेंद्र कुमार गांव निंबी ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा जारी मेरिट सूची में 89% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया।

आज दिनांक 19.7.2024 को प्रतिभावान छात्रा के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा छात्रा एवं उसके अभिभावकों को महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया तथा छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद किया और यह कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम के कारण ही संभव हुआ है तथा उनसे आगे भी इसी प्रकार के परिणामों की आशा व्यक्त की।

प्राचार्य ने सभी छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप भी दिव्या से प्रेरणा लें तथा कठिन परिश्रम करें, महाविद्यालय प्रशासन उनका हर तरह से सहयोग करेगा। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के डीन डॉ.मखन सिंह, अरुण कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रवीण सरोहा, कविता रानी तथा डॉक्टर महेश सिंह उपस्थित रहे।