Mahendragarh News : कन्या भ्रूण हत्या पर रोक व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं महिला शक्ति: रेखा यादव

0
64
Mahendragarh News : कन्या भ्रूण हत्या पर रोक व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं महिला शक्ति: रेखा यादव
गांव श्यामपुरा में राष्ट्रीय पोषण जन आंदोलन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालती महिलाएं।
  • राष्ट्रीय पोषण जन आंदोलन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली व कार्यक्रम का आयोजन

(Mahendragarh News) सतनाली। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सतनाली खंड के गांव श्यामपुरा में राष्ट्रीय पोषण जन आंदोलन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया व जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान विभाग की ओर से आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रेखा यादव ने विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्रामीण महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आपकी बेटी-हमारी बेटी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण माह सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रेखा यादव ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे कन्या भ्रूण हत्या पर रोक व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सक्रिय भूमिका निभा सकती है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे बेटे व बेटी में भेद न समझे तथा बेटियों को भी उचित मान सम्मान देते हुए उनके जन्म पर खुशियां मनाएं।

बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों के मुकाबले पीछे नहीं रही

अब समय बदल चुका है तथा बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों के मुकाबले पीछे नहीं रही तथा हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। रेखा यादव ने बताया महिलाएं अपने बच्चों को उचित पोषण प्रदान करें तथा उनके खाने में पौष्टिक आहार जिसमें हरी सब्जियां, दालें, अंकुरित भोजन को शामिल करें ताकि उनके शरीर का समुचित विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि भोजन में पोषक तत्वों की कमी से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित होता है बल्कि अनेक बीमारियां भी उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विभाग के कार्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों से प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता कविता, सुनीता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Jind News : संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन