Mahendragarh News : ग्राम पंचायत शोभापुर में महिलाओं ने दिया जल संरक्षण का संदेश

0
10
Women gave the message of water conservation in Gram Panchayat Shobhapur
जल संरक्षण के बारे में जानकारी देते खंड संसाधन संयोजक इंद्रजीत।

(Mahendragarh News) नारनौल। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से आज गांव सोभापुर में सरपंच जितेंद्र की अध्यक्षता में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम व जल चौपाल का आयोजन किया।

विभाग के खंड संसाधन संयोजक इंद्रजीत ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज जल उपलब्धता की समस्या के साथ-साथ इसकी गुणवत्ता को बनाए रखना भी एक चुनौती बन गई है। कुछ लोग दीपावली के अवसर पर की जाने वाली सफाई के दौरान पेयजल स्त्रोतों की अनदेखी करते हुए उनके पास गंदगी डालते हैं जो की जल के दूषित होने का कारण बनता है।

इसलिए पेयजल प्रबंधन में समिति के सदस्यों के साथ-साथ सभी की भूमिका जरूरी है ताकि जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी को स्वच्छ पेयजल मिले इसके लिए जरूरी है कि सभी उपभोक्ताओं को अपने पेयजल कनेक्शन सुरक्षित करते हुए इसमें सहभागिता करनी चाहिए और जल स्त्रोतों के पास गंदगी नहीं डालनी चाहिए ताकि जल संरक्षण के साथ साथ जल जनित बीमारियों से बचा जा सके। इसके साथ ही उपभोक्ता पेयजल संबंधित शिकायत के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर भी अपनी समस्या दर्ज करवाने के साथ साथ पेयजल की जांच जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लैब में करवा सकते है।

इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम सरकार के प्रयास से पहले की तुलना में जल स्तर में सुधार हुआ है।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित