(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । शहर में शुक्रवार को महिला जागृति मंच के नेतृत्व में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया तथा शहर के अंबेडकर चौक पर पहुंचकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका।

शहर में किया विरोध-प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

इसके बाद एसडीएम संजीव कुमार को केंद्रीय गृहमंत्री के नाम लिखा एक ज्ञापन भी सौंपा। पश्चिमी बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोष जताया गया।महिला जागृति मंच की संयोजिका ललिता भारद्वाज ने बताया कि पश्चिम बंगाल के संदेश खाली बीते कुछ दिनों से तनाव का माहौल है। यहां महिलाओं पर अत्याचार कर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। महिलाएं कुच बिहार और उत्तर दिनाजपुर (चोपरा) में हुई घटनाओं से अत्यंत दुखी हैं। पश्चिमी बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए भी महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और अपमान से महिलाएं अत्यंत दुखी है।

महिलाओं का विरोध प्रदर्शन परशुराम चौक से शुरू होकर सब्जी मंडी रोड़, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होते हुए अंबेडकर चौक पर संपन्न हुआ। यहां महिलाओं ने पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पुतले की चप्पलों से पिटाई कर पुतला दहन किया और एसडीएम संजीव कुमार को केंद्रीय गृहमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।