Mahendragarh News : भाजपा की जीत के साथ ही आतिशबाजी व रंग गुलाल के साथ डीजे पर जमकर थिरके भाजपाई

0
129
With the victory of BJP, BJP workers danced to the DJ with fireworks and colours
सतनाली में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह यादव की जीत का जश्न मनाते भाजपाई।

(Mahendragarh News) सतनाली। विधानसभा चुनावों को लेकर आज हुई मतगणना के बाद जैसे ही महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह यादव की जीत का ऐलान हुआ तो उनके समर्थक खुशी में झूमते नजर आए तथा उन्होंने सतनाली कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में डीजे व रंग गुलाल के साथ जमकर खुशियां मनाई। कार्यकर्ताओं ने कंवर सिंह यादव की जीत पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया तथा इस जीत को महेंद्रगढ़ की जनता की जीत बताया।

वहीं प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने की संभावनाओं पर भी भाजपाई खुशी का इजहार करते नजर आए। इससे पूर्व चुनाव मतगणना के रूझान के प्रति लोगों में उत्सुकता देखने को मिली तथा लोग पल पल की रिपोर्ट के लिए टीवी से चिपके रहे वहीं फोन से भी दूसरे हलको के रूझान व परिणाम को लेकर अपडेट लेने में व्यस्त रहे। ज्यों ही चुनाव परिणाम घोषित हुआ तो आतिशबाजी के संग जमकर खुशियां मनाई गई।

भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह यादव के पुत्र राहुल यादव ने बताया कि महेंद्रगढ़ की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसका सम्मान करते हुए महेंद्रगढ़ हलके के विकास को नई गति देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ की जनता ने क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीरता दिखाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है उसके लिए वे ताउम्र महेंद्रगढ़ की जनता के आभारी रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : दिल्ली के गलियारों तक सुनाई दी थी मंढिय़ाली गोलीकांड की गूंज