(Mahendragarh news) महेंद्रगढ़। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में आज स्वैच्छिक महा रक्तदान शिविर का आयोजन राज गार्डन महेंद्रगढ़ में किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेंद्रगढ़ कंवर सिंह यादव मौजूद रहे। विधायक कंवर सिंह यादव और नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि 94 साल पहले इसी दिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी। देश के लिए इन तीनों वीर सपूतों ने हंसते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इन वीरों की शहादत की याद में पूरे भारत में 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाया जाता है।

तीनों क्रांतिकारियों ने न केवल अपने बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी बल्कि अपने विचारों से युवाओं के दिलों में देशभक्ति की अलख जगाई

इन तीनों क्रांतिकारियों ने न केवल अपने बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। बल्कि अपने विचारों से युवाओं के दिलों में देशभक्ति की अलख जगाई। विधायक ने कहा कि 23 मार्च ये वो तारीख है जो दुख, गर्व और गुस्सा तीनों तरह की भावना पैदा करता है। दुख क्योंकि इसी दिन देश ने अपने तीन वीर सपूतों को खो दिया था। गर्व क्योंकि उन वीरों ने हंसते-हंसते भारत के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। गुस्सा क्योंकि ये दिन याद दिलाता है कि ब्रिटिश हुकूमत ने हमपर कितने अत्याचार किए। भगत सिंह के विचार केवल हिंसा तक सीमित नहीं थे। वे एक विचारक, लेखक और दार्शनिक भी थे। उन्होंने कहा था क्रांति का मतलब केवल खून-खराबा नहीं है। क्रांति का अर्थ है समाज में बदलाव लाना। उनका मानना था कि आजादी केवल अंग्रेजों से मुक्ति नहीं है।

बल्कि समाज में समानता, न्याय और बंधुत्व की स्थापना करना है। शहीदी दिवस पर रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। इंकलाब जिंदाबाद, वंदेमातरम जैसे नारों के साथ इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विकेश सैनी, लक्ष्मी नारायण सैनी, जीवन मित्तल, कैलाश पाली, इंद्रपाल यादव, ललित मालड़ा, विकास यादव, कमल सैनी, दीपक चनेजा, राजू सोनी, निखिल चनेजा पार्षद, कैलाश सैनी, मनीष राजपूत, अमित भार्गव, भूपेन्द्र सैनी, लोकेश सैनी, राधे सैनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स