- क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने उठाई कंवर सिंह यादव को प्रदेश के मंत्रिमंडल में स्थान देने की मांग
(Mahendragarh News) सतनाली। दशको से विकास कार्यों से वंचित रहे सतनाली क्षेत्र के लोगों को कंवर सिंह यादव के रूप में नया विधायक मिलने से क्षेत्र के विकास की आस जगी है। क्षेत्रवासियों को नवनिर्वाचित विधायक कंवर सिंह यादव से क्षेत्र के विकास को लेकर पूरी उम्मीद है तथा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व गणमान्य लोगों ने कंवर सिंह यादव को नई सरकार में मंत्री पद के रूप में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग उठ रही है। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि सतनाली क्षेत्र में उतना विकास नहीं हो पाया जितना होना चाहिए था।
विधायक राव दान सिंह के द्वारा वर्ष 2009 में कांग्रेस सरकार में सतनाली क्षेत्र को खंड व उप तहसील का दर्जा मिला
सतनाली पहले लोहारू विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा होने के कारण विकास से महरूम रहा तथा उसके बाद महेंद्रगढ़ विधानसभा में शामिल होने के बाद क्षेत्रवासियों को विकास की उम्मीद जगी थी। तत्कालीन विधायक राव दान सिंह के द्वारा वर्ष 2009 में कांग्रेस सरकार में सतनाली क्षेत्र को खंड व उप तहसील का दर्जा मिला तथा राजकीय महाविद्यालय, बस स्टैंड, आईटीआई व सीएचसी को अपग्रेड करने की घोषणाएं हुई तथा क्षेत्र में विकास विकास कार्यो की संभावना को बल मिला। वर्ष 2014 में हुए चुनाव में भाजपा की सरकार बनी तथा यहां से विधायक रामबिलास शर्मा ने अपने कार्यकाल में महाविद्यालय, आईटीआई, खंड कार्यालय के भवन निर्माण को पूरा जरूर करवाया गया परंतु क्षेत्र के लिए नई परियोजनाएं नहीं ला पाए।
उन्होंने सतनाली में विश्रामगृह के नए भवन, औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने, सीएसडी कैंटीन स्थापित करवाने, अनाज मंडी में टीन शेड लगवाने, सतनाली को अलग मार्केट कमेटी बनवाने, नगर पालिका का दर्जा दिलवाने, उप तहसील का नया भवन सहित अनेक बड़ी घोषणाएं तो की लेकिन विकास के नाम पर धरातल पर कुछ नहीं हो पाया। सीएचसी निर्माण कार्य अब भी अधर में ही लटका है। वहीं 2019 में कांग्रेस से राव दान सिंह यहां विधायक चुने गए लेकिन सत्ता में भाजपा सरकार होने के चलते सतनाली को विपक्ष में ही रहना पड़ा व पांच वर्ष तक क्षेत्र के विकास को ग्रहण सा ही लगा रहा।
अब 2024 में कंवर सिंह यादव यहां से विधायक चुने गए है तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार भी बन रही है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को पूरी उम्मीद है कि सतनाली की लंबित पड़ी घोषणाओं व परियोजनाओं को पंख लगेंगे क्योंकि भाजपा सरकार में महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र को सत्ता में भागीदारी का लाभ अवश्य मिलेगा। सतनाली विकास मंच के अध्यक्ष दीवान सिंह शेखावत, डा. एलसी वालिया मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित वालिया, एक छोटी सी पहल ग्रामीण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नीरज सतनाली सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने भाजपा हाईकमान से मांग की है कि नव निर्वाचित विधायक कंवर सिंह यादव को प्रदेश के मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाए ताकि महेंद्रगढ़ सहित सतनाली क्षेत्र के विकास को नई गति मिल सके व यहां से विकास कार्यो का सूखा खत्म हो सके।