Mahendragarh News : नेक नीयत और इरादे से बड़े से बड़े लालच का भी त्याग किया जा सकता है

0
192
Mahendragarh News : नेक नीयत और इरादे से बड़े से बड़े लालच का भी त्याग किया जा सकता है
भरत खुराना को राम दरबार देकर सम्मानित करता परिषद् परिवार।

Mahendragarh News | नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ | नीयत और इरादे नेक हो तो व्यक्ति बड़े से बड़े लालच का त्याग कर सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण श्री रामलीला परिषद् में 24 वर्ष पूर्व लिए गए शो रूम को बिना किसी शर्त के भरत खुराना ने श्री रामलीला परिषद् को चाबी सौंप कर किया। बता दे कि वर्ष 2000 में भरत खुराना पुत्र हरबंश लाल खुराना ने रामलीला परिषद का एक शो रूम किराए पर लिया था।

जिसे गुरुवार 1 अगस्त को बाला जी के समक्ष चाबी सौंप कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। स्मरण रहे कि भरत खुराना के पिता स्वर्गीय हरबंश लाल खुराना का कई दशक तक रामलीला परिषद् में विशेष सहयोग रहा।

इस पुनीत कार्य के लिए रामलीला परिषद् के प्रधान दिनकर बोहरा, संगरक्षक अनिल कौशिक, उपप्रधान रामचंद्र जांगड़ा, खजांची अनिल सेठ, सहसचिव राजेंद्र पोपली, मैनेजर सोहन टैनी, कलाकार प्रधान विकास तिवाड़ी व ऑडिटर राजेश बोहरा ने भरत खुराना की दीर्घायु की कामना की। साथ ही परिषद् परिवार की ओर से भरत खुराना को धर्म के प्रति निष्ठा के लिए शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : जल शक्ति अभियान “कैच द रेन 2024” को लेकर मुख्य सचिव ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हर रोज समाधान शिविरों में शिकायतों का हो रहा निपटारा