(Mahendragarh News) सतनाली। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, यदि उन्हें सही समय पर उचित मार्गदर्शन मिले तो वह अपनी मेहनत के बल पर अपनी प्रतिभा को साबित कर सकते है। यह बात सरपंच प्रतिनिधी धर्मबीर गोठवाल ने कस्बे के प्रतिभावान व हाल ही में सरकारी सेवा में नव चयनित डॉ . रेणु गोठवाल व राकेश गोठवाल को सम्मानित करते हुए कही।
ध्यान रहे कि हाल ही में कस्बे के मा. वेद प्रकाश गोठवाल की पुत्री डा. रेणु गोठवाल का चयन चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ है वहीं राकेश गोठवाल पुत्र मा. विजय गोठवाल का चयन जेई पद पर हुआ है। समाज की दोनों प्रतिभाओं के सरकारी सेवा में चयन पर सरपंच प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि डॉ. रेणु व राकेश ने समाज व गांव को गौरवान्वित किया है।
लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए
अन्य युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए व लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। सरपंच प्रतिनिधी धर्मबीर गोठवाल ने उनके चयन पर मिठाई खिलाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा परिजनों को भी बधाई दी। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, जगदीश प्रसाद, मा. वेद प्रकाश गोठवाल, मा. विजय गोठवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : श्री श्याम गौ सेवा धाम ने दिव्यांग कपिल को भेंट की ई रिक्शा