(Mahendragarh News) नारनौल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार लगाए जा रहे समाधान शिविर की कड़ी में आज उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने लघु सचिवालय नारनौल में आमजन की शिकायतें सुनी।
समाधान शिविर में जो भी शिकायतें आती हैं उनका मौके पर ही समाधान करें : उपायुक्त डॉ. विवेक
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आमजन की शिकायत सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में जो भी शिकायतें आती हैं उनका मौके पर ही समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कोई भी आमजन अपनी शिकायत रख सकता है।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। समाधान शिविर नागरिकों के लिए अपनी समस्याएं रखने का सशक्त माध्यम बने हुए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी हरदीप, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स