(Mahendragarh News )नारनौल। अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज समिति कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज श्री नामदेव भवन रविदास मार्ग नारनौल में किया गया। बैठक का आयोजन हरियाणा राज्य श्री नामदेव छिपी समाज महासभा समिति नारनौल के तत्वाधान में किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम सोपर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में दिल्ली राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा हरियाणा प्रांत के बड़ी संख्या में छिपा समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की व महत्वपूर्ण निर्णय लिए । बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षा कोष को बढ़ाया जाए इसके अतिरिक्त निर्णय लिया कि समाज की बैठकों में परस्पर एक दूसरे का सम्मान फूल मालाओं से करने की परिपाटी तुरंत रोककर सिर्फ गेट पर ही तिलक से सम्मान करने की व्यवस्था की जाएगी।
समाज के प्रत्येक घर से समिति के नए सदस्य बनाकर संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी व देवभूमि मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक प्रकाश डीग्वाल उदयपुर ने आह्वान किया कि हमें अपनी कथनी और करनी में फर्क नहीं करना चाहिए यदि हम ऐसा कर सकते हैं तो इससे विभिन्न सामाजिक समस्याओं का समाधान अपने आप ही हो सकता है । अखिल भारतीय महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉक्टर भानुमति गुजारणिया ने सामाजिक कार्यकर्मो में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद महिलाओं का समाज में सम्मान बढ़ा, लेकिन उनके सशक्तिकरण की गति दशकों तक धीमी रही। गरीबी व निरक्षरता महिलाओं की प्रगति में गंभीर बाधा रही हैं।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल के माध्यम से महिलाओं को व्यवसाय की ओर प्रोत्साहित कर इन्हे आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा सकता है।कार्यक्रम में छीपा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसोपारा, महासचिव हनुमान सहाय जाजुपुरा, महासचिव अवधेश पांडे, कोषाध्यक्ष रामचरण अमेरिया, महिला संगठन मंत्री डॉक्टर भानुमति गुजारणिया, श्री नामदेव समाज समिति रजिस्टर्ड नारनौल के संरक्षक सुभाष चंद्र वर्मा ठेकेदार, प्रधान ओमप्रकाश लोहारिया, सचिव डॉ. संजय कुमार, नामदेव धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रधान बाबूलाल वर्मा व सत्यनारायण वर्मा एडवोकेट, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पुष्कर मल वर्मा, हरियाणा राज्य नामदेव छिपी समाज महासभा समिति के अध्यक्ष बृजमोहन गोठरवाल, संरक्षक श्री सत्यनारायण जाजपुरा, सचिव ओम प्रकाश नागर, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद गोठरवाल, उपाध्यक्ष निरंजन लाल भाखर, शिक्षाविद मदनलाल तोणगरिया, देवभूमि मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक प्रकाश दिगीवाल व चित्तौड़ से कालूराम जड़िया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।