Mahendragarh News : हम सबको मिलकर दहेज प्रथा का पुरजोर विरोध करना चाहिए- घीसा राम सैनी

0
103
हम सबको मिलकर दहेज प्रथा का पुरजोर विरोध करना चाहिए- घीसा राम सैनी
हम सबको मिलकर दहेज प्रथा का पुरजोर विरोध करना चाहिए- घीसा राम सैनी

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। दहेज के तंत्र को तोड़ने के लिए युवा पीढ़ी समाज के लिए आईना बनती जा रही है। ऐसा ही एक उदाहरण स्थानीय जगराम दास कॉलोनी निवासी प्रशांत पुत्र कुलदीप कुमार व उसके परिवार ने बिना दहेज के शादी कर युवा पीढ़ी के लिए आदर्श स्थापित किया है।

एक रुपया व नारियल लेकर महेंद्रगढ़ निवासी प्रशांत व उनके परिवार ने कायम की मिसाल

बी फार्मा की शिक्षा प्राप्त कर चुके प्रशांत पुत्र कुलदीप ने गांव मारोली निवासी बी एस सी पास नेहा पुत्री संदेश कुमार के साथ कन्या पक्ष से शगुन के तौर पर एक रुपया व नारियल लेकर अनूठी मिसाल कायम की। समाज के लिए दहेज के विरुद्ध संदेश देने वाले परिवार को रामलीला परिषद् के संरक्षक घीसा राम सैनी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर दहेज प्रथा का पुरजोर विरोध करना चाहिए। बता दें कि प्रशांत के पिता कुलदीप कुमार स्वयं शिक्षक है तथा माता प्रमिला राज्यपाल द्वारा शिक्षक सम्मान से सम्मानित है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ