Mahendragarh News : शिव मंदिर के सामने क्षतिग्रस्त सडक़ के गडड़ो में भरा पानी,

0
145
Water filled in the potholes of the damaged road in front of Shiv Mandir,
सतनाली के केदारनाथ शिव मंदिर के सामने क्षतिग्रस्त सडक़ के गड्डों में जमा बरसाती पानी व कीचड़।

(Mahendragarh News) सतनाली। हाल ही में लोकनिर्माण विभाग द्वारा महेंद्रगढ़ से सतनाली तक मुख्य सडक़ मार्ग तक सडक़ मार्ग का पुर्ननिर्माण व रिपेयर कार्य किया गया है। परंतु इस कार्य के दौरान भारी धांधली की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सडक़ पुर्ननिर्माण के नाम पर सडक़ मार्ग पर केवल तारकोल व रोड़ी की एक परत डालकर पलस्तर किया गया है। ऐसे में पहली बरसात के साथ ही सडक़ मार्ग पर रोड़ी निकल आई है वहीं किनारों से सडक़ मिट्टी कटाव के बाद धंस गई है। मिट्टी कटाव के बाद सडक़ धंसने के कारण वाहनचालकों को हादसे का भय बना हुआ है। कस्बे के गौशाला मोड़ से होते हुए सडक़ मार्ग गुजरता है तथा यहां मोड के पास सडक़ बरसाती पानी के मिट्टी कटाव से धंस गई है।

प्रतिदिन यहां से हजारों वाहनों का आवागमन होता है वहीं रात के समय यहां हादसा घटित होने की संभावना ज्यादा रहती है। वहीं क्षेत्रवासियों का आरोप है कि सडक़ मार्ग का पुर्ननिर्माण किया गया है या फिर रिपेयर, विभाग इसकी भी जानकारी नहीं दे रहा। फिलहाल विभाग द्वारा यहां तारकोल व रोड़ी की एक परत डालकर पलस्तर कर सडक़ मार्ग के गड्डे भरने का कार्य किया गया है। यदि विभाग ने इसका पुर्ननिर्माण करवाया है तो नए सिरें से इसका निर्माण किया जाना चाहिए था। क्षेत्रवासियों व वाहनचालकों ने सडक़ मार्ग पर मिट्टी कटाव वाले क्षेत्रों जहां से सडक़ धंसी हुई है व सडक़ धंसने का खतरा बना हुआ है उसे तुरंत दुरूस्त करवाने की मांग की है।

कावंडिए व श्रद्वालु हुए परेशान

लोकनिर्माण विभाग द्वारा सडक़ पुर्ननिर्माण के दौरान गौशाला व केदारनाथ शिव मंदिर के पास राजस्थान की ओर जाने वाले मोड़ के नजदीक निर्माण कार्य नहीं करवाया जिस कारण मंदिर के सामने मोड़ पर बरसाती पानी व जमा कीचड़ के कारण हालात विकट हो गए है। आलम यह है कि यहां गहरे गड्डे बने हुए है जिस कारण उनमें पानी जमा होने से वाहनचालकों व राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया है। शिवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर में आने जाने वाले श्रद्वालुओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी वहीं डाक कांवडि़एं भी खासे परेशान हुए। ध्यान रहे कि सतनाली के केदारनाथ शिव मंदिर में सैकड़ों कावड़ चढ़ाई जाती है तथा शिवभक्तों की आस्था का यह प्रमुख केंद्र है। ऐसे में कावडियों व श्रद्वालुओं ने मंदिर के सामने क्षतिग्रस्त सडक़ व उनमें जमा गंदे पानी व कीचड़ से गुजरकर ही अपनी कांवड़ चढ़ाई। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इसका निर्माण किया जाए तथा यहां से पानी निकासी के उचित प्रबंध किए जाए।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :साढ़े तीन करोड़ से बन रहे मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी कालेज बस की टक्कर से घायल युवक ने पीजीआई में तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक