- हमें जल स्रोतों के आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए: धर्मेंद्र गुर्जर
(Mahendragarh News) नारनौल। राजकीय माध्यमिक विद्यालय मित्रपुरा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से आज मुख्य अध्यापक हरिसिंह की अध्यक्षता में जल जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर जल संरक्षण विषय पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस मौके पर विभाग की ओर से खंड संसाधन संयोजक धर्मेंद्र गुर्जर ने सभी विद्यार्थियों को जल के महत्व, जल संरक्षण एवं जल गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें जल स्रोतों के आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए। हमें अपने नलों पर टोंटी लगा कर रखना चाहिए जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सके। उन्होंने एचटूएस किट के माध्यम से जीवाणु परीक्षण व ओटी किट के माध्यम से क्लोरीन जांच की विधि के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभाग द्वारा जल स्रोतों की स्वच्छता निगरानी एवं पानी जांच करने का कार्य चलता रहता है।
उन्होंने बताया कि जल संरक्षण विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में खुशी प्रथम व निबंध प्रतियोगिता में अलका प्रथम रही। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पेयजल संबंधित शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे में अवगत कराया।
इस मौके पर मुख्य अध्यापक हरि सिंह, गुलशन कुमार व शिक्षक सतपाल सिंह, ममता, शशि यादव, पीटीआई सन्नी शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल