(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उद्यान विभाग नारनौल द्वारा सोमवार को बागवानी जागरूकता आभियान कार्यक्रम का आयोजन खायरा गांव मे किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक महेंद्रगढ़ कंवर सिंह यादव रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजकुमार ने किया। बागवानी जागरूकता आभियान खायरा गांव के किसान योगेंद्र के मशरूम कंपोस्ट यूनिट पर किया गया। विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बागवानी विभाग में किसान हित में काफी स्कीम चलाई जा रही हैं। जिससे किसान भाई समय-समय पर फल, सब्जी, फूल एवं मशरूम की खेती कर सकता है।
जागरूकता कार्यक्रम में आस पास के गांवो के किसानों ने लिया भाग
जिससे किसान अपनी फसल की अधिक पैदावार ले सकें।बागवानी विभाग में किसानों के लिए सघन और सामान्य बागवानी पर सरकार द्वारा किसानों को अनुदान दिया जाता है।सरकार द्वारा किसानों भाईयो के लिए प्राकृतिक खेती करने के लिए अनुदान दिया जाता है जिससे वो फल और सब्जियों में अच्छी पैदावार कर अधिक मुनाफा कर सके। बागवानी फसलों की खेती, किसानों द्वारा उगाई जाने वाली पारंपरिक फसलों की तुलना में ज्यादा तकनीकी और लाभकारी होती है। विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि प्राकृतिक खेती करने से एक समय में एक खेत में किसान दो या दो से अधिक फसलों का उत्पादन कर पाएगा।
बागवानी विभाग में किसान हित में काफी स्कीम चलाई जा रही हैं – कंवर सिंह यादव
जिससे किसानों को फायदा मिल सके।सरकार हर स्कीम को हर किसान भाई तक पहुचाएंगी जिससे हर किसान सरकार की स्कीमों का फायदा ले सके। जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। बाग की खेती के दौरान किसान बाग के बीच की जगह पर सब्जियां आदि लगाकर अपनी आय को दोगुणी कर सकता है। जागरूकता कार्यक्रम में आस पास के गांवो के किसानों ने भाग लिया और सरकार की स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर किसान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल, डॉ. प्रेम डीएचओ, डॉ. नरेंद्र कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ. अशोक कृषि विभाग, डॉ. राधेश्याम एचड़ीओ महेंद्रगढ़, शिव कुमार सुपरवाइजर, योगेंद्र,विकास यादव, राकेश, ललित आदि किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Motorola G45 5G की कीमत में गिरावट, देखें नई कीमत और फीचर्स