Mahendragarh News : वारंट ऑफिसर महेंद्र गौतम ने मां की छमाही पर किया पौधारोपण

0
242
Warrant Officer Mahendra Gautam planted saplings on his mother's birthday.
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा में पौधारोपण करते महेंद्र गौतम।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा में वारंट ऑफिसर महेंद्र गौतम ने अपनी माताजी महादेवी की छमाही के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया। असम राइफल में कार्यरत वारंट ऑफिसर महेंद्र गौतम ने कहा बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए मैंने प्राथमिक पाठशाला को चुना है। बढ़ते औद्योगीकरण के कारण पर्यावरण प्रदूषण तीव्र गति से बढ़ रहा है।

बढ़ती जनसंख्या के कारण वन क्षेत्र कम हो रहे हैं। इसी का दुष्परिणाम है कि तापमान में हर साल बढ़ोतरी देखने को मिलती है। गर्मी के मौसम में तेज गर्मी और बारिश के मौसम में बाढ़ आना घटते वन क्षेत्र का ही दुष्परिणाम है। वारंट ऑफिसर महेंद्र गौतम ने कहा कि सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम द्वारा चलाई गई वृक्षारोपण की मुहिम से मैं काफी प्रभावित हूं और इस मुहिम से प्रभावित होकर मैं जहां भी रहता हूं समय अनुसार पौधे लगता रहता हूं।

उन्होंने प्रशासन द्वारा चलाई गई मुहिम ‘एक पेड़ मां के नाम ‘की काफी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में काफी सजावटी और फलदार पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि हमें जन्मदिन पुण्यतिथि और हर खुशी के मौके को यादगार बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए और आने वाले पीढ़ी को भी पेड़ पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिठाइयां और फल भी वितरित किए। इस पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान महेंद्र गौतम, उनकी धर्मपत्नी निर्मला देवी, अध्यापक सुरेश सांगवान, अध्यापक सुरेश वर्मा, दीपक दीक्षित, विद्यालय का स्टाफ एवं काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।