(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गांव बुडीन निवासी अंकिता पुत्री ईश्वर पाल ने पंचकुला में आयोजित 10 हजार मीटर रेस में तीसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया। गांव पहुंचने पर पदक विजेता खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। इससे पहले भी खिलाड़ी अंकिता राज्यस्तरीय व नेशनल खेलों में कई बार पदक हासिल कर चुकी है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है मौका मिलने की और अंकिता ने यह साबित भी कर दिया है।
यह क्षेत्र के अन्य खिलाडियों के लिए भी बड़ी प्रेरणा है। यदि लड़कियों को घर की चारदिवारी में कैद ना करके उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान लिया जाए तो आज लड़किया हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती हैं। इस अवसर पर किसान संघर्ष समिति प्रधान करतार सिंह लांबा, कप्तान कर्मवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, पूर्व सरपंच दयाचंद, उर्मिला देवी, कैलाश देवी, वीर प्रकाश कोच, युद्धवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, सुधीर, सुरेश प्रधान, राजू मिस्त्री, सत्यप्रकाश, गुलजारी, मुंशी, डॉ. मनदीप सहित अन्य लोग मौजूद थे।