Mahendragarh News : मतदाताओं को लकी ड्रा के माध्यम से मिलेंगे ढेरों इनाम

0
13
Voters will get lots of prizes through lucky draw

नारनौल। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाताओं को लकी ड्रा के माध्यम से इनाम दिया जाएगा। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन स्विप एक्टिविटी के माध्यम से 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहा है।

“म्हारा वोट म्हारी शान, जिला महेंद्रगढ़ का हर वोटर करेगा मतदान”

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह (आईएएस) ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं को अपना वोट का प्रयोग करने के लिए लगातार विभिन्न माध्यमों से अपील की जा रही है। जिला महेंद्रगढ़ में “म्हारा वोट म्हारी शान, जिला महेंद्रगढ़ का हर वोटर करेगा मतदान” का नारा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला महेंद्रगढ़ में विभिन्न विभागों द्वारा लगातार गतिविधियां चलाई जा रही हैं। शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करके युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा मजदूरों को भी लगातार मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के माध्यम से नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी करनी होगी अपलोड

एडीसी ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी तथा नेहरू युवा केंद्र की ओर से भी लगातार रक्तदान कैंप तथा स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को लगातार समझाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय की तरफ से भी सभी एलपीजी सिलेंडरों पर पोस्टर चस्पा करके ग्रहणियों से अपना मत प्रयोग करने की अपील की जा रही है। सभी गैस एजेंसियां सिलेंडर सप्लाई के दौरान यह पोस्टर लगा रही हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों पर भी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार विभिन्न स्लोगन लिखे फ्लेक्स लगाए गए हैं ताकि अधिक से अधिक नागरिकों तक यह अपील पहुंचे।

वोट करो, लकी ड्रा से इनाम पाओ

एडीसी वैशाली सिंह (आईएएस) ने बताया कि इस लकी ड्रा में भाग लेने के लिए जिला महेंद्रगढ़ की ऑफिशल वेबसाइट पर लिंक दिया गया है। इसके अलावा यह लिंक डीसी महेंद्रगढ़ के सोशल मीडिया तथा डीआईपीआरओ के सोशल मीडिया पर भी लिंक शेयर किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस लिंक पर क्लिक करने के लिए जीमेल के माध्यम से इनाम के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आवेदक को अपना नाम, पिता का नाम, विधानसभा तथा मोबाइल नंबर आदि डिटेल भरनी है और उसके बाद मतदान करने के बाद उंगली पर स्याही लगी फोटो शेयर करनी है। मतदान के दिन अपनी सेल्फी अपलोड करके लकी ड्रा में भाग लेकर स्मार्ट वाच, ईयफ़ोन, मिक्सर ग्राइंडर और स्पोर्ट्स किट जैसे इनाम जीत सकते हैं। इनाम को सलेक्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर