Mahendragarh News : रेड क्रॉस भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
54
Voluntary blood donation camp and voter awareness program organized at Red Cross Bhawan
स्वीप एक्टिविटी कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम रमित यादव।
  •  रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती

(Mahendragarh News) नारनौल।  जिला रेड क्रॉस समिति एवं झल्लू राम मेमोरियल सामाजिक समिति नांगल काठा के तत्वावधान में आज रेड क्रॉस भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। नांगल चौधरी एसडीएम रमित यादव ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

इस मौके पर एसडीएम रमित यादव ने कहा कि युवाओं को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने के काम आता है। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने स्वीप एक्टिविटी के तहत आयोजित कार्यक्रम में रक्तदाताओं व अन्य उपस्थित लोगों को आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में मतदान करने व आसपास व सगे संबंधियों को मतदान के बारे में प्रेरित करने का आह्वान किया।

रक्तदान शिविर में सरकारी अस्पताल से डॉक्टर संगीता यादव एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर सहायक आरटीए बृजमोहन, रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह, झल्लू राम मेमोरियल सामाजिक समिति के प्रधान राजेश यादव, डॉ. एसपी सिंह, भारत विकास परिषद से विनोद गहली, नेहरू युवा केंद्र से नित्यानंद यादव, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार व सिमरन मौजूद थे।

 

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : ‘विज्ञान में करियर की संभावनाएं’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन