Mahendragarh News : जन्माष्टमी पर रंग बिरंगी लाइटों से जाये मंदिर

0
109
Visit temple with colorful lights on Janmashtami
लड्डू गोपाल के लिए खरीदारी करती महिलाएं।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ। जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। शहर के विभिन्न मंदिरों में दही-हांडी, शिव-पार्वति, श्रीकृष्ण-राधा सहित विभिन्न प्रकार की झांकी निकाली जाएगी। सोमवार की रात 12 बजे मंदिरों में लड्डू गोपाल के जन्म पर केक काटकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिरों को रंगबिरंगी लाइट से सजाया गया है। शहर के श्याम मंदिर करेलिया बाजार, सांई मंदिर नीमड़ी नीचे, विकटेश्वर मंदिर, सुरतागिरी आश्रम ढाणी मोहल्ला, विष्णु मंदिर रेलवे रोड़, 11 हट्टा बाजार शिव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर पीपल वाला, प्राचीन हनुमान मंदिर पंडित फूलचंद वाला, प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला सैनीपुरा सहित अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

बाजार में लोगों ने की जमकर खरीदारी

जन्माष्टमी पर्व पर बाजार में लोगों द्वारा लड्डू गोपाल के लिए पोशाक और आभूषण की खरीदारी की गई। लोग जन्माष्टमी पर्व को लेकर काफी खुश है। खासतौर से महिलाएं अपने कान्हा के लिए खरीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। दुकानदार राजेश, प्रताप, सोनू, मनीष आदि ने बताया कि कान्हा के लिए मोतियों और गोटा की मोरपंखी मुकुट, बांसुरी, आभूषण में कुंडल, माला, सिंहासन, झूला, मटकी हैं। लड्डू गोपाल की पोशाक व आभूषण दुकानदारों ने दिल्ली व जयपुर से मंगवाए हैं।