Mahendragarh News : श्यामपुरा से खाटू धाम के लिए पेट पलायन दंडवत यात्रा पर रवाना हुए विनोद पहलवान

0
126
Vinod wrestler set out on a stomach-palan dandavat yatra from Shyampura to Khatu Dham
श्यामपुरा से बाबा श्याम के खाटू धाम के लिए पेट पलायन दंडवत यात्रा पर रवाना होते विनोद पहलवान।
  • जय श्री श्याम के उदघोष से गुंजायमान हुआ श्यामपुरा

(Mahendragarh News) सतनाली। खंड के गांव श्यामपुरा निवासी विनोद पहलवान बुधवार को गांव के शहीद अशोक सिंह के स्मारक से पेट पलायन दंडवत यात्रा के लिए राजस्थान के विश्व प्रसिद्व खाटू श्याम जी धाम के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व पंडित रतनलाल शर्मा ने श्याम प्रेमी विनोद पहलवान की पूजा अर्चना करवाई तथा यात्रा की सफलता की कामना की। इस दौरान ग्रामीण व श्याम प्रेमी बाबा के भजनों पर झूमते नजर आए।

श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा के जयकारों से आकाश गुंजायमान कर दिया जिससे पूरा माहौल श्याममय हो गया। यात्रा की रवानगी के दौरान श्याम के भजनों व रंग गुलाल के साथ विनोद पहलवान को रवाना किया गया तथा गांव के बुजुर्गों ने विनोद पहलवान को आशीर्वाद दिया। विनोद पहलवान ने बताया कि उनकी श्याम बाबा में अगाध आस्था है तथा उन्होंने पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी कविता के सरपंच चुने जाने की कामना के साथ बाबा श्याम से मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी पत्नी सरपंच निर्वाचित हुई तो वह पेट पलायन दंडवत यात्रा कर खाटू श्याम बाबा को धन्यवाद देने आयेगा।

उनकी मनोकामना पूर्ण होने के बाद आज शहीद अशोक के स्मारक से शहीदों को नमन करते हुए यात्रा शुरू की गई है। वे करीब 200 किलोमीटर की यात्रा पेट पलायन दंडवत यात्रा द्वारा ही तय करेंगे। इस दौरान नरेंद्र फौजी, सुरेंद्र पंच, राधेश्याम, संदीप, दिनेश, रमेश पंच सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश यादव ने किया नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन