(Mahendragarh News) सतनाली। खंड के गांव जवाहर नगर में रेलवे पोल संख्या 161 के नजदीक रेलवे अंडर ब्रिज बनाने की मांग क्षेत्रवासी काफी समय से कर रहे है परंतु रेलवे द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालांकि यहां अंडर ब्रिज बनाने की मांग संसद में सांसद चौ. धर्मबीर सिंह भी उठा चुके है तथा रेलवे विभाग के अधिकारियों सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके का अनेक बार निरीक्षण कर सर्वे कर चुके है लेकिन इसके बाद भी अंडर ब्रिज का निर्माण बारें स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है जिस कारण ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों ने सोमवार को रेलवे व प्रशासन के विरुद्ध सांकेतिक रोष प्रदर्शन किया तथा जल्द से जल्द रेलवे अंडरब्रिज निर्माण करवाने की मांग की। ग्रामीणों बजरंग सिंह, सुमेर सिंह, नवीन सिंह, विकास, कृष्ण कुमार, गौरव आदि का कहना था कि गांव जवाहर नगर में सतनाली-लोहारू मार्ग से रेलवे लाईन तक करीब 44 फीट रास्ता है। आगे रेल लाइन होने के कारण रेल लाइन के दूसरी ओर से रास्ते की कनेक्टिविटी नहीं हो पा रही है।
यदि रेल लाइन पर अंडर ब्रिज का निर्माण हो जाता है तथा दोनों रास्तों की कनेक्टिविटी हो जाती है तो करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। इस रास्ते से श्यामपुरा, पथरवा, जवाहर नगर, ढाणी कुम्हारान, समसावास गांवों का सीधा जुड़ाव हो जाएगा तथा लोगों को आवागमन में समय की बचत होगी। वर्तमान में इन गांवों में आवागमन के लिए करीब 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर इन गांवों में पहुंचना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि जवाहर नगर में रेल लाइन पर अंडरब्रिज निर्माण का आधा दर्जन गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। इस बारे ग्रामीणों ने सांसद धर्मबीर सिंह को भी अवगत करवाया था तथा सांसद द्वारा उक्त मांग को रेल मंत्री व संसद के समक्ष भी उठाया जा चुका है। वहीं रेलवे विभाग के अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी यहां अंडरब्रिज के लिए सर्वे का निरीक्षण कर चुके है।
उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द यहां अंडरब्रिज को मंजूरी दिलाकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए ताकि दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानी का फायदा न उठाना पड़े। इस बारें में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजिनियर मनोज मिश्रा ने बताया कि जवाहर नगर में रेलवे अंडर ब्रिज बनाने को लेकर रेलवे द्वारा सर्वे किया जा चुका है।
सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इसका प्रपोजल बनाकर उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने का इंतजार है, रेलवे की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अंडर ब्रिज निर्माण कार्य नियमानुसार प्रक्रिया के तहत शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : नौ लाख कीमत के खोए मोबाइल तलाश कर जींद पुलिस ने लौटाई उदास चेहरों पर मुस्कान
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…