Mahendragarh News : विजय इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में पाई सफलता

0
83
Vijay International School students got success in science model competition
विजेता छात्रा को सम्मानित करते।
  • टीम ने ‘मैथमेटिकल मॉडलिंग’ और ‘कम्प्यूटर थिंकिंग’ के प्रदर्शन में दिखाई उत्कृष्टता
  • विजेता विद्यार्थी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। 8 नवंबर 2024 को, सैनी स्कूल नारनौल में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रस्तुत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक स्तर के विजेता छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन एस.सी.आर.टी. हरियाणा द्वारा किया गया, और इसे विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक विज्ञान मॉडल विभिन्न श्रेणियों में प्रस्तुत किए गए, जिनमें से प्रत्येक को प्रतिष्ठित निर्णायक टीम द्वारा बारीकी से मूल्यांकित किया गया। निर्णायक टीम ने छात्रों से उनके मॉडल के बारे में प्रश्न पूछे और उनके तकनीकी ज्ञान का मूल्यांकन किया।

विजय इंटरनेशनल स्कूल, बलाना, महेंद्रगढ़ की टीम ने ‘मैथमेटिकल मॉडलिंग’ और ‘कम्प्यूटर थिंकिंग’ के प्रदर्शन में उत्कृष्टता दिखाई और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। इस टीम में शामिल छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रेरणादायक प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया। विजेता छात्रों में भूमिका पुत्री सोमबीर और तनिषा पुत्री शिवराज की प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई। विद्यालय के चेयरमैन श्री विजय यादव (टुमना) ने विजेता टीम और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं में भी सफलता की शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने इस अवसर पर सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की कठिन मेहनत और उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन का परिणाम है। उप-प्राचार्य नथू सिंह, कॉर्डिनेटर सूरया, और शिक्षक-शिक्षिकाओं मनोज, शीला, ज्योति, शिवराज, हरपाल ने भी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह सफलता विद्यालय के लिए गर्व की बात है और उम्मीद जताई जा रही है कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी विजय इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अपनी प्रतिभा और मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता