Mahendragarh News : विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया नव वर्ष

0
107
विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया नव वर्ष
विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया नव वर्ष

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में नव वर्ष बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर की शुरुआत विद्यालय के संरक्षक श्री महेंद्र सिँह जी द्वारा मां सरस्वती के सामने द्वीप प्रज्वलित करके की गई। नववर्ष के इस उपलक्ष्य में विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी गई जिसमें स्पीच, कविता नृत्य इत्यादि शामिल हैं। छोटे छोटे बच्चों द्वारा अनेक हरियाणवी व देशभक्ति गानों पर नृत्य किया गया जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों का दिल मोह लिया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री विजय यादव टूमना जी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि नववर्ष आपके लिए एक नई उमंग व नया उत्साह लेकर आए।

विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों ने दी सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां

विद्यालय के प्रिंसिपल श्री नत्थू सिंह जी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का विद्यालय में आने पर धन्यवाद करते हुए उनको सर्दी के मौसम से बचाव के सुझाव दिए और आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। समारोह के अंत मे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक हरपाल सिँह, राजेन्द्र सिँह, मनोज शर्मा, जोगेंद्र, शिवराज, कृष्णा, ज्योति, आरती, मंजू लता सहित समस्त अध्यापकगण, विद्यार्थी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर: डीसी