Mahendragarh News : डिजिटल करेंसीज इन द न्यू ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर का कुलपति ने किया विमोचन

0
9
Vice Chancellor released Digital Currencies in the New Global World Order
पुस्तक का विमोचन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रो. रंजन अनेजा की पुस्तक ‘डिजिटल करेंसीज इन द न्यू ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर‘ का विमोचन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार द्वारा किया गया। यह पुस्तक डिजिटल मुद्राओं और वैश्विक वित्तीय परिदृश्य पर उनके परिवर्तनकारी प्रभाव से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालती है।

प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों, शोधार्थियों, पेशेवरों और डिजिटल मुद्राओं के क्षेत्र में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी साबित होगी। कुलपति ने लेखकों को उनकी पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई दी और कहा कि यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस प्रभावशाली कार्य में लेखकों का समर्पण स्पष्ट है और मुझे विश्वास है कि यह पाठकों को प्रभावित करेगा। इसके अलावा, उन्होंने लेखकों को निरंतर सफलता और भविष्य में और भी कई उपलब्धियाँ प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।

प्रो. रंजन अनेजा ने कहा कि उनकी यह पुस्तक उनकी मां श्रीमती वीना अनेजा की स्मृति में समर्पित है। उन्होंने बताया कि पोलैंड के वारसॉ स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के डॉ. रॉबर्ट डायगास के साथ इस पुस्तक का संपादन किया है। प्रो. रंजन अनेजा ने बताया कि पुस्तक में डिजिटल मुद्राओं पर विविध वैश्विक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया है। यह पुस्तक नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और व्यापार जगत के लोगों के लिए बेहद प्रासंगिक साबित होगी। उन्होंने कहा कि पुस्तक विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं में डिजिटल मुद्रा अपनाने का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करती है।

यह पुस्तक शिक्षाविदों, वित्तीय विशेषज्ञों और वैश्विक मुद्राओं के भविष्य और उनके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक आवश्यक संसाधन साबित होगी। इस अवसर पर डॉ. अमन वर्मा, डॉ. केशव व डॉ. जितेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह