(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आगामी 13 से 15 फरवरी, 2025 को आयोजित होने जा रही तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की विवरणिका का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विमोचन किया।

‘एडवांसमेंट्स इन मेटिरियल साइंस फोर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एआईएमएस) 2025‘ शीर्षक पर आधारित यह सम्मेलन विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सतत विकास पर केंद्रित मेटीरियल साइंस आधारित नवीनतम प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डालना है।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सम्मेलन की विवरणिका जारी करते हुए कहा कि अवश्य ही यह आयोजन समकालीन चुनौतियों का समाधान करने हेतु नवीन विचारों, शोध, निष्कर्षों और विभिन्न पहलों के आदान-प्रदान का मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन में प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के साथ आपसी संवाद व नवीनतम शोध पर विचार-विमर्श का अवसर प्राप्त होगा।

भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष व सम्मेलन की संयोजक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि एआईएमएस-2025 का उद्देश्य सामग्री अनुसंधान में वर्तमान चुनौतियों का समाधान करना है, जिसमें स्थिरता, स्मार्ट सामग्री नैनो प्रौद्योगिकी आदि शामिल हैं तथा सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए भविष्य की दिशाएं और अनुसंधान एजेंडा प्रस्तावित करना है।

प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि एआईएमएस सम्मेलन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सम्मेलन के संबंध में विस्तृत जानकारी व प्रतिभागिता हेतु आवेदन के लिए इच्छुक http://aims2025.cuh.ac.in/ पर लॉगइन कर सकते हैं। विवरणिका के विमोचन के अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, डॉ. अंकुश विज, डॉ. राकेश, डॉ. जसवंत, डॉ. रामोवतार, डॉ. मीनू, डॉ. रमन भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद