• पुलिस नाका पर मुस्तैदी से तैनात है पुलिस व सुरक्षा बल

(Mahendragarh News) सतनाली। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने तथा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सतनाली पुलिस व सुरक्षा बलों की टीम ने सतनाली-दादरी रोड़ पर लगाए गए नाके पर वाहनों की गहनता से जांच की। इस दौरान वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने की अपील की।

इस दौरान सीआरपीएफ के उप निरीक्षक किशन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान यदि कोई वाहन चालक चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करता पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान असामाजिक व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जांच अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान धन, बल व शराब की तस्करी की संभावनाएं भी रहती है जिस कारण धन व शराब के प्रयोग को रोकने के लिए भी वाहनों की जांच की जा रही है। क्षेत्र में चुनाव के दौरान शांति भंग नहीं होने दी जाएगी व कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों व आमजन से भी अपील की कि वे नियमों व कानून की पालना करें तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने में पुलिस का सहयोग करें।

 

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : सतनाली में अपनों के बीच पहुंच भावुक हुई शीला शेखावत, महिलाओं ने गले लगाकर दिया आशीर्वाद