Mahendragarh News : स्वर्गीय रामकृष्ण वशिष्ठ को इलाके की विभिन्न संस्थाओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित

0
171
Various organizations of the area paid tribute to late Ramakrishna Vashishtha.
श्रद्धांजलि सभा में शोक संदेश देते कैलाश दत्त शास्त्री।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ में प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य के बड़े भाई स्वर्गीय रामकृष्ण वशिष्ठ के स्वर्गवासी होने पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोकसभा में महेंद्रगढ़, नारनौल, सतनाली, कनीना एवं आसपास के इलाके की ब्राह्मण सभाएं एवं संस्थाओं ने स्वर्गीय रामकृष्ण वशिष्ठ को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा का मंच संचालन करते हुए ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ के सचिव मनोज गौतम ने बताया कि स्वर्गीय रामकृष्ण वशिष्ठ एक सच्चे देशभक्त और शिक्षाविद थे।

उन्होंने हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी और वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी में प्राचार्य पद पर रहते हुए हजारों विद्यार्थियों को शिक्षित किया

उन्होंने भारतीय सेवा में एजुकेशन हवलदार के पद पर रहते हुए हजारों सैनिकों को शिक्षित, अनुशासित किया और उन्हें देशभक्ति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी और वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी में प्राचार्य पद पर रहते हुए हजारों विद्यार्थियों को शिक्षित किया। आज उनके पढ़ाए हुए विद्यार्थी काफी ऊंचे पदों पर आसीन हैं। उन्होंने एनसीसी ऑफिसर के तौर पर समाज को सुदृढ़ नागरिक प्रदान किए । उनका बड़ा बेटा फार्मेसी कंपनी में जनरल मैनेजर है।

बड़े बेटे की पुत्रवधू एमडी डॉक्टर है और उनका पौत्र बीटेक करके बड़ी कंपनी में कार्यरत है। रामकृष्ण वशिष्ठ का छोटा बेटा दिवाकर प्रोफेसर है और एक बेटी फतेहाबाद कॉलेज में प्रोफेसर लगी हुई है। रामकृष्ण वशिष्ठ दो बेटे, दो बेटियां, पोते पोतियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। रामकृष्ण वशिष्ठ के भाई रमेश चंद्र खंड शिक्षा अधिकारी से सेवा निवृत हुए हैं, दिनेश चंद्र वैद्य ब्राह्मण सभा के प्रधान हैं, एडवोकेट सुरेश चंद्र शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और छोटे भाई सतीश फार्मेसी की दुकान चलाते हैं। इस शोक सभा में सतनाली ब्राह्मण सभा से कैप्टन मुरारी लाल शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी, बीडीसी मेंबर कैलाश दत्त शर्मा, इंद्रलाल पाथेडा, कैप्टन सुरेश शर्मा, पत्रकार सुशील शर्मा, समाजसेवी पूर्व हेड मास्टर कैलाश पाली, हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अनिल कौशिक, यादव सभा के प्रधान एडवोकेट अभयराम यादव, गौड ब्राह्मण सभा नारनौल के प्रधान राकेश मेहता, समाजसेवी वैद्य किशन वशिष्ठ ने शब्दों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावा नगर पालिका महेंद्रगढ़, कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा, राव दान सिंह विधायक, चौधरी धर्मवीर सांसद, पंजाबी सभा, रामलीला परिषद, बाबा भगवान दास जन जागरण वेलफेयर सोसाइटी, धौलपौश गौशाला, जांगिड़ सभा, अग्रवाल सभा, दवा विक्रेता संघ, पत्रकार संघ, डुलाना ग्राम पंचायत, पूर्व सैनिक संघ आदि से शोक संदेश प्राप्त हुए। इस शोकसभा में विश्वनाथ मिश्रा, विजय भारद्वाज, राजेश दिल्लीवान, समाजसेवी बलवान फौजी, सागरदत्त, प्रो. विनोद शर्मा, कृष्ण ठेकेदार, रतनलाल मिश्रा, लक्ष्मीकांत शर्मा, श्याम प्रकाश शर्मा, नगर पार्षद, राजकीय अध्यापक संघ के पदाधिकारी, सुरेश शर्मा जाट, कृष्ण बेवल, सुभाष तिवारी, दीनदयाल शर्मा, सुरेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, भारत विकास परिषद, आर्य समाज एवं समाज की अग्रणी संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की। वशिष्ठ परिवार की तरफ से प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि सभा में सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।