Mahendragarh News : जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में विभिन्न खेलों का होगा आयोजन

0
160
Various games will be organized in district level sports competition
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा के लिए मैदान तैयार करते मुख्य खेल प्रबंधक व कोच उत्तम सिंह।
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते स्कूल स्पोर्ट्स एचओडी महीपाल यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में 27 से 29 अगस्त तक जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी तथा कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, एथलेक्टिस, बॉक्सिंग सहित प्रतिस्पर्धा मे खेल करवाएं जाएगें। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को केवल लड़कों के एथलेक्टिस के सभी खेल खेल स्टेडियम महेंद्रगढ़ में करवाएं जाएगें तथा अन्य खेल 27 व 28 अगस्त को श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में होगें। बता दें कि 20 से 23 अगस्त तक खंड स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा खंड स्तर पर विभिन्न जगहों पर करवाई गई। जिसमें ब्लॉक स्तरीय स्कूली खिलाड़ियों ने भाग लिया था। श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में ब्लॉक स्तरीय विजेता टीम एवं खिलाड़ी जिला स्तर पर होने पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेगें। जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी आगामी होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतिस्पर्धा में अपना दमखम दिखाएगें।

खेल संबंधित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे

श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में तीन दिवसीय खेलों के लिए खेल मैदान तैयार कर दिए गए है। स्कूल प्रांगण मे तीन जगहों पर खेल करवाएं गए है। तीनों जगहों पर अपने-अपने खेल संबंधित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे । जानकारी के अनुसार खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षकों को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये शिक्षक अपने-अपने स्तर पर खेलों का आयोजन करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे वहीं स्कूल प्रबंधकों द्वारा खेलों को सफल बनाने के लिए स्कूल कोच व डीपीई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीन दिवसीय खेल प्रतिस्पर्धा में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के खिलाड़ी अपना हुनर आजमाएंगे ।